अनूपपुर। प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के बाद भी अनूपपुर में अब तक संतोषजनक बारिश नही हुई हैं. जिसके चलते स्थानीय लोग पौधरोपण कर लगातार पर्यवारण जागरूकता और ग्रीन अनूपपुर का संदेश दे रहे हैं, इसी कड़ी में नगर के व्यवसायी विवेक सरावगी ने एक अभिनव प्रयास करते हुए अपने बेटे के जन्मदिन पर आए मेहमानों को उपहार स्वरूप पौधे भेंटकर उन्हें पोषित करने की जिम्मेदारी दी.
पर्यवारण बचाने की अभिनव पहल, बेटे के जन्मदिन पर आये मेहमानों को उपहार में बांटे पौधे
पर्यवारण जागरूकता की मिसाल पेश करते हुए विवेक सरावगी ने बेटे के जन्मदिन पर आए मेहमानों को पौधे उपहार में दिये, साथ ही उसे रोपित कर बेटे को आशीर्वाद देने की बात भी कही.
पर्यवारण बचाने की अभिनव पहल, बेटे के जन्मदिन पर आये मेहमानों को उपहार में बांटे पौधे
इस पहल की स्थानीय लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. विवेक सारावगी का कहना है कि जन्मदिन पर उपहार स्वरूप पौधे देने का उद्देश्य हर व्यक्ति को पौधरोपण के लिए प्रोत्साहित करना है. इस कड़ी के जुड़ने से लाखों पौधे रोपित कर पर्यावरण को संरक्षित कर सकते हैं.