अनूपपुर।जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम पडरी निवासी रामलाल पिता जयराम यादव 25 सितंबर को पत्नी पूजा यादव 27 वर्ष एवं पुत्री दीपिका यादव 8 वर्ष के साथ मोटरसाइकिल से अपने ससुराल गौरेला थाना के विचारवार गए थे. जहां से 26 सितंबर की रात लौटने पर बारिश होने लगी. सेमरवार गांव में एक घंटा रुकने बाद ये परिवार अंजनी गांव के मध्य स्थित कोयलारी नाला को पार कर रहे थे. तभी रात 8 बजे के लगभग अचानक बाढ़ आ गई.
नाला के तेज बहाव में बही महिला अगले दिन शव बरामद बाइक अनियंत्रित हो गई :बाढ़ के साथ लकड़ी बहकर आने से पूजा के पैर में फंस गई. इससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और तीनों नाला के रपटा से गिर गए. इस दौरान रामलाल यादव ने पुत्री दीपिका को निकाल कर नाला के किनारे खड़े एक साइकिल वाले को सौंप कर बाढ़ में बह रही पत्नी पूजा यादव को पकड़ने के लिए छलांग लगा दी. उसने अपनी पत्नी का लगभग दो किलोमीटर तक पीछा किया. इस दौरान दोनों एक- दूसरे को आवाज देते रहे.
Gwalior Army Jawan Drowning: पिकनिक मनाने गए सिपाही की डूबने से मौत, पुलिस ने शव निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा
रातभर तलाश की :कुछ देर बाद पूजा की आवाज बंद हो गई. उसको वह तलाश करता रहा लेकिन पूजा नहीं मिली. देर रात होने पर थक हार के रामलाल ने नदी के किनारे निकल कर आसपास के गांव के लोगों को घटना की जानकारी दी. मंगलवार को पूरे दिन महिला की तलाश की गई लेकिन ग्रामीणों एवं SGERF की टीम को महिला नहीं मिली बल्कि उसके साड़ी का हिस्सा गाजरघाट के पास मिला. देर रात होने के कारण रेस्क्यू का काम नहीं हो सका. बुधवार सुबह फिर से खोजबीन दौरान ग्रामीणों ने सिवनी गांव के पास तिपान नदी में गाजर घाट के पास पूजा यादव का शव गड्ढे तथा पत्थरों के बीच मिला. इस दौरान SGER एवं होमगार्ड की टीम जिसमें मुन्नालाल, लोकपाल, बालेंद्र, भूपेंद्र भागेंद्र,अनुज एवं बृजभान के साथ जैतहरी थाना के सहा उपनिरीक्षक जेपी लकडा व 100 डायल पुलिस साथ ग्रामीणों ने खोजबीन में मदद की. Bike crashed drain. woman body found, Strong current of drain, Body recovered next day