अनूपपुर।जिले के वन परिक्षेत्र बिजुरी अंतर्गत करंट लगाकर भालू का (Bear hunting by electrocution) शिकार किए जाने के मामले में वन विभाग के द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वन विभाग को इस मामले में तीन और आरोपियों की तलाश है. इस मामले में एक गार्ड को सस्पेंड कर दिया गया है. बता दें कि क्षेत्र में शिकारियों का बोलबाला है. हालांकि वन विभाग के अफसर कार्रवाई करते हैं लेकिन जंगलों में शिकारी बेलगाम हैं.
एक आरोपी गिरफ्तार :इस मामले में वन परिक्षेत्र अधिकारी जीतू सिंह ने बताया कि वन परिक्षेत्र बिजुरी के भेड़री तलैया बीट के रिजर्व फॉरेस्ट क्रमांक 559 में जीआई तार में करंट बिछाकर 13 वर्षीय नर भालू का शिकार किया गया है. इसका शव मिलने पर वन विभाग द्वारा इस मामले में वन्य अपराध दर्ज करने के साथ मामले की विवेचना प्रारंभ की गई. जहां विवेचना के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.