मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक व्यक्ति में भी लक्षण होने पर पूरे परिवार को दी जाए मेडिकल किट: कलेक्टर

एमपी अनूपपुर में कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को कोरोना किल अभियान के तहत निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि यदि किसी परिवार में एक भी व्यक्ति को लक्षण हैं, तो परिवार के सभी सदस्यों के लिए दवाई किट का वितरण किया जाए.

Anuppur Collector
अनूपपुर कलेक्टर

By

Published : May 9, 2021, 2:03 AM IST

अनूपपुर।कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने समस्त जनपद सीईओ, नगरपालिका अधिकारियों, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि किल कोरोना सर्वे के दौरान यदि किसी परिवार में एक भी व्यक्ति को लक्षण हैं, तो परिवार के सभी सदस्यों के लिए दवाई किट का वितरण किया जाए. जिससे परिवार के अन्य किसी व्यक्ति को लक्षण आएं तो वे तत्काल दवा ले सकें. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से प्रारम्भिक स्तर पर ही कोरोना को नियंत्रित किया जा सकेगा. कलेक्टर ने अभियान में संलग्न समस्त टीमों को पर्याप्त संख्या में मेडिकल किट मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.

कलेक्टर ने नागरिकों से की अपील
कलेक्टर ने कहा कि सर्दी, खांसी, बुखार, बदन दर्द, डायरिया/दस्त, आंख आना आदि लक्षण कोरोना के सूचक हैं. ऐसे लक्षण आने पर नागरिक सिम्प्टम आधारित दवाओं का सेवन करें. कलेक्टर ठाकुर ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें. स्वयं का और अपने परिवार का ख्याल रखें. उन्होंने कहा कि प्रारम्भिक लक्षणों के आते ही दवा प्रारम्भ कर देने से संक्रमण पर नियंत्रण आसान हो जाता है.

CORONA UPDATE: 24 घंटे में 11,598 नए केस, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा एक लाख के पार

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कहा शासन प्रशासन द्वारा कोरोना नियंत्रण के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. कोरोना का प्रभावी नियंत्रण आमजनों के सक्रिय सहयोग एवं जिम्मेदार आचरण पर आधारित है. सभी नागरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता पर वृद्धि के लिए नियमित रूप से योग, भाप लेना, ब्रीदिंग एक्सरसाइज करते रहें. उन्होंने कहा कि अनावश्यक बाहर न निकलें, अत्यावश्यक कारणों से ही बाहर निकलें. बाहर निकलने पर सुरक्षा उपायों मास्क, सामाजिक दूरी एवं नियमित रूप से हाथों को सैनेटाइजेशन का ध्यान रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details