मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का अनूपपुर दौरा, सभा के दौरान खाली दिखे चेयर - Anuppur News

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह अनूपपुर दौरे पर रहे. उन्होंने शिवराज सरकार और मोदी सरकार पर जमकर जमकर सवाल उठाए. इस दौरान सभा को संबोधित करते वक्त पीछे की ओर लगे चेयर पूरी तरह से खाली रही.

Congress leader Govind Singh
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का अनूपपुर दौरा

By

Published : Jun 22, 2023, 10:49 PM IST

अनूपपुर।जिले में मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का एक दिवसीय दौरा अनूपपुर जिले के तीनों विधानसभा सीट पर चुनावी चर्चा को लेकर किया गया. जहां तीनों विधानसभाओं में नेता प्रतिपक्ष का भव्य रुप से स्वागत किया गया. नेता प्रतिपक्ष द्वारा अनूपपुर जिले के तीनों विधानसभा सीट में ब्लॉक सेक्टर और मंडलम के साथ जिले के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी की चुनावी बैठक ली. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व की सरकार पर जमकर सवाल उठाए हैं. भाजपा सरकार पर 3 हजार करोड़ रुपए ड्रेस घोटाले का आरोप लगाया है.

दोहरे हत्याकांड में मृतकों के परिजन से मिले नेता प्रतिपक्ष:अनूपपुर जिले में हाल ही में बरबसपुर में हुए दोहरे हत्याकांड की घटना में मृतकों के परिवार से नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह द्वारा मुलाकात की गई. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह मामले को लेकर कड़ी कानूनी कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया गया है. गोविंद सिंह ने परिजनों से कहा है कि मामला मध्य प्रदेश की विधानसभा में उठेगा. अनूपपुर में बिगड़ी हुई कानूनी व्यवस्था को लेकर विधानसभा में जवाब सरकार से मांगा जाएगा. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अपराधियों को संरक्षण देने वाला शिवराज सिंह नवंबर में प्रदेश की जनता मुक्त कर देगी.

नेता प्रतिपक्ष के संबोधन के दौरान खाली पड़े रहे चेयर:अनूपपुर जिले में कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर सामने देखने को मिली. शहडोल संभाग के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नागेंद्र नाथ सिंह को मंच पर जगह नहीं दिया गया. दूसरी ओर जब नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह सभा को संबोधित कर रहे थे तो पीछे की ओर लगे चेयर पूरी तरह से खाली रही.

यहां पढ़ें...

शहडोल में प्रधानमंत्री के दौरे पर नेता प्रतिपक्ष ने की टिप्पणी:गोविंद सिंह ने कहा कि "रोटी खाने आ रहे हैं मोदी जी, प्रदेश के लाखों-करोड़ों आदिवासी भाइयों के 5 करोड़ रुपए लेप्स हुए. आदिवासी क्षेत्र में शिक्षा के विस्तार के लिए आए राशियों का बंदरबांट कर दिया गया. नेता प्रतिपक्ष ने 3 हजार करोड़ रुपए ड्रेस घोटाले का आरोप भी लगाया है. मोदी की सरकार आदिवासियों के साथ शोषण कर रही है. उनका हक छीन रही है. इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष द्वारा मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि शिवराज के नेतृत्व की सरकार ने गरीबों के हक को लूटा है. मध्य प्रदेश के लिए कांग्रेस के पूर्वजों द्वारा जो भूमि जोड़ी थी उसे बड़े व्यापारियों को भूमि बेचकर करोड़ों रुपए की लूट की है. पूरे प्रदेश को कंगाल कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details