अनूपपुर।जिले में मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का एक दिवसीय दौरा अनूपपुर जिले के तीनों विधानसभा सीट पर चुनावी चर्चा को लेकर किया गया. जहां तीनों विधानसभाओं में नेता प्रतिपक्ष का भव्य रुप से स्वागत किया गया. नेता प्रतिपक्ष द्वारा अनूपपुर जिले के तीनों विधानसभा सीट में ब्लॉक सेक्टर और मंडलम के साथ जिले के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी की चुनावी बैठक ली. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व की सरकार पर जमकर सवाल उठाए हैं. भाजपा सरकार पर 3 हजार करोड़ रुपए ड्रेस घोटाले का आरोप लगाया है.
दोहरे हत्याकांड में मृतकों के परिजन से मिले नेता प्रतिपक्ष:अनूपपुर जिले में हाल ही में बरबसपुर में हुए दोहरे हत्याकांड की घटना में मृतकों के परिवार से नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह द्वारा मुलाकात की गई. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह मामले को लेकर कड़ी कानूनी कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया गया है. गोविंद सिंह ने परिजनों से कहा है कि मामला मध्य प्रदेश की विधानसभा में उठेगा. अनूपपुर में बिगड़ी हुई कानूनी व्यवस्था को लेकर विधानसभा में जवाब सरकार से मांगा जाएगा. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अपराधियों को संरक्षण देने वाला शिवराज सिंह नवंबर में प्रदेश की जनता मुक्त कर देगी.