अनुपपुर। जिले के ग्राम हरद में उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण तो 10 साल पहले ही हो गया है, लेकिन आज तक उप स्वास्थ्य केंद्र का संचालन शुरू नहीं हुआ, जिससे ग्रामीण बेहद परेशान हैं. जानकारी के मुताबिक अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरद की हालत बहुत ही दयनीय है ग्राम हरद में प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र का निमार्ण तो 10 साल पहले ही हो गया था लेकिन आज तक उसका संचालन शुरू नहीं हुआ है, जिससे गांव के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए आसपास के गांव या जिला अस्पताल जाना पड़ता है.
अनूपपुर में स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल, 10 साल पहले बनी उप स्वास्थ्य केंद्र की इमारत, अब तक शुरू नहीं हुआ संचालन
अनूपपुर जिले के ग्राम हरद में उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण तो करीब 10 साल पहले हो गया था, लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चलते अब तक स्वास्थ सेवाएं शुरू नहीं हो सकीं हैं, जिसके चलते ग्रामीणों को इलाज के लिए शहर का रूख करना पड़ता है.
ग्रामीणों का कहना है अगर किसी की तबीयत ज्यादा खराब हो जाये तो उसकी मृत्यु भी हो सकती है, लेकिन प्रशासन द्वारा बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा रहा, ग्रामीणों ने कई बार इसके लिए शिकायत की फिर भी कोई एक्शन नहीं लिया गया है.
जिले के ग्राम हरद में विद्यालय की स्थिति भी पूरी तरह खराब हो चुकी है ग्रामीणों द्वारा कई बार प्रशासन को शिकायत की गई, लेकिन प्रशासन द्वारा बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है, विद्यालय भवन की स्थिति इतनी जर्जर हो चुकी है देखने में ऐसा लगता है कि जानवरों के रहने की जगह हो. कक्षा आठवीं तक का यह विद्यालय है फिर भी इसकी ना तो मरम्मत होती है और ना ही सफाई. वहीं ग्राम के पास एक पुल पड़ता है, जिसकी स्थिति भी बहुत ही खराब है, पुल पर हमेशा पानी भरा रहता है अगर जल्द से जल्द इसकी मरम्मत नहीं की गई तो ये पुल ढह सकता है.