अनूपपुर। जिले में होने वाले उपचुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी कोतमा के मार्गदर्शन में वाहन चेकिंग सहित बदमाशों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि एक कार से कुछ बदमाश अवैध शराब की तस्करी कर रहे हैं, इसी सूचना के आधार पर फुनगा चौकी प्रभारी हरिशंकर शुक्ला ने अपनी टीम के साथ फुनगा रक्सा रोड पर नाकाबंदी की, और कार में बैठे चार आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध शराब को जब्त किया, पकड़े गए आरोपी भगवती सिंह, संतोष सिंह ,सच्चिदानंद सिंह, और छत्रधारी राठौर को पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस को देखकर आरोपियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहे.
अनूपपुर: अवैध शराब के साथ चार आरोपी गिरफ्तार, फुनगा पुलिस की कार्रवाई
उपचुनाव को देखते हुए अनूपपुर जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद लगातार अवैध शराब कारोबारियों और विक्रेताओं पर कार्रवाई की जा रही है, जिस पर फुनगा चौकी अंतर्गत पुलिस ने चार आरोपियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
फुनगा में अवैध शराब जब्त
पुलिस ने गाड़ी में रखे 60 लीटर के करीब शराब भी बरामद की है, जिसकी कीमत 30 हजार 500 रुपये बताई जा रही है. जब्त की गई गाड़ी और शराब की कुल कीमत 5 लाख 30 हजार 500 रुपए बताई जा रही है. वहीं आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.