अनूपपुर।गरीब कल्याण सप्ताह के अवसर पर आयोजित वनाधिकार उत्सव में खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अनूपपुर जिले में आदिवासी भाइयों को संबोधित करते हुए कहा शासन द्वारा आदिवासियों को पट्टें बांटे. इस दौरान समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनजातीय साथियों को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त करने हेतु बनाई गयी समस्त योजनाओं का समयबद्ध रूप से क्रियान्वयन करें.
अनूपपुरः वनाधिकार उत्सव में आदिवासियों को बांटे गए पट्टे
अनूपपुर में गरीब कल्याण सप्ताह के अवसर पर वनाधिकार उत्सव में हितग्राहियों को पट्टों का वितरण किया गया. इस योजना के तहत अब तक 744 हितग्राहियों को योजना का लाभ मिल चुका है.
हर नागरिक का विकास शासन की प्राथमिकता - पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि बीजेपी विधायक राजेंद्र शुक्ला ने कहा शासन हर एक नागरिक को साथ में लेकर चाहे वह ग्रामीण हो या शहरी किसी भी धर्म जाति का हो उन्हें विकास की मुख्यधारा में जोड़ने हेतु प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा विकास के साथ-साथ जनजातीय संस्कृति, विशेषताओं को भी संरक्षित एवं संवर्धित करने हेतु प्रयास किए जा रहे हैं. परंपरागत उत्पादों एवं संस्कृति से सम्बंध आजीविका संवर्धन कार्यों को प्रोत्साहित किया जा रहा है.