मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंडला और बालाघाट में घटिया चावल बांटने के मामले में बोले मंत्री, कहा- नहीं है कोई जानकारी

लॉकडाउन के दौरान मंडला और बालाघाट में घटिया चावल बांटने के मामले में प्रदेश के खाद्य मंत्री का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि उनके विभाग को इस तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है.

Food Minister Bisahulal Singh
खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह

By

Published : Sep 2, 2020, 10:39 AM IST

Updated : Sep 2, 2020, 11:54 AM IST

अनूपपुर। लॉकडाउन में मंडला और बालाघाट में गरीबों को घटिया चावल बांटने का मामला सामने आया था. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत केंद्र सरकार से की गई थी. जिसके बाद केंद्र सरकार की जांच टीम ने 32 सैंपल लिए थे और उनकी जांच कराई गई थी. CGAL लैब में परीक्षण के बाद पाया गया कि सारे नमूने ना सिर्फ मानकों से खराब थे, वो इंसानों के नहीं जानवरों के खाने लायक हैं.

पत्र

वहीं मध्यप्रदेश के खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह को इस मामले की कोई जानकारी तक नहीं है. उन्होंने कहा है कि उनके और उनके विभाग के पास इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है, यदि केंद्र ने जांच के लिए निर्देशित किया है तो उस पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह

आपको बता दें कि बिसाहूलाल सिंह इस समय अपने गृह ग्राम अनूपपुर में हैं, जहां कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दौरा होना है. दौरे के पहले ही ये बयान मीडिया पर मंत्री द्वारा जारी किया गया है.

Last Updated : Sep 2, 2020, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details