अनूपपुर। प्रदेश भर में कोरोना वायरस से लड़ाई सतत रूप से जारी है. जहां एक ओर स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं और समर्पण से कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो रहे हैं, तो वहीं जिला प्रशासन द्वारा नियमित रूप से कोरोना टेस्टिंग कराई जा रही है, ताकि संक्रमितों की शीघ्र पहचान हो सकें. साथ ही सही समय पर इलाज उपलब्ध कराया जा सकें.
अनूपपुर: कोरोना से जंग जीतकर 8 मरीज पहुंचे घर - corona update of anuppur
अनूपपुर जिले से राहत भरी खबर सामने आई है, जहां कोरोना संक्रमण से जंग जीतकर कुल 8 मरीज वापस अपने घर जा चुके हैं. अब इसके बाद स्वस्थ हुए कुल व्यक्तियों की संख्या 95 पर पहुंच गई है.
संक्रमण के प्रसार पर प्रभावी रूप से नियंत्रण लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. अब कई संक्रमित मरीज कोरोना को मात देकर वापस अपने घर लौट रहे हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर से कुल 8 मरीज स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर घरों के लिए रवाना हुए हैं.
इस दौरान स्वास्थ्य दल ने ठीए हुए सभी योद्धाओं को शुभकामनाओं के साथ विदा किया. वहीं इन्हें अगले एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. सभी स्वस्थ हुए मरीजों ने भी दिए गए निर्देशों का पालन करने की बात कही है. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन का धन्यवाद किया गया. इस प्रकार से अब तक कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 95 हो गई है.