अनूपपुर। वन परिक्षेत्र अनूपपुर के सकोला बीट में 1 फरवरी की दोपहर तेंदुआ का शव एक खेत में मिला था. तेंदुआ को फंदा डालकर मारा गया था. वन विभाग द्वारा जांच करते हुए मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह मामला ग्राम सकोला का है. 25 जनवरी को तेंदुआ का शिकार फंदा लगाकर किया गया था.
शिकारियों ने किया तेंदुए का शिकार, मामले में आठ गिरफ्तार - Anuppur
वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तेंदुआ शिकार मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी उदय पाल पटेल अपने खेत बाबूलाल को अधिया में दे रखा था. जहां उदय जंगली सूअर मारने के लिए फंदा लगाया हुआ था. जहां तेंदुआ 25 तारीख को फंस गया था. दोनों आरोपी अन्य लोगों के साथ मिलकर तेंदुआ के बाल और नाखून निकाल लिए. इस मामले में आदतन अपराधी संतराम प्रजापति भी शामिल था.
तेंदुआ मिलने की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी आरोपियों को पकड़ने में जुट गए थे. जिन्हें शहडोल से बुलवाए गए डाग स्क्वायड और मुखबिर से आरोपियों की जानकारी मिली और सभी को जल्द हिरासत में लिया गया.