अनूपपुर। एक ओर जहां कोरोना संक्रमण की वजह से पूरे देश में ऑक्सीजन की खपत बढ़ने के साथ ही इसकी पर्याप्त आपूर्ति न मिल पाने से प्रतिदिन मरीजों की मौत हो रही है. वहीं दूसरी ओर जिले के जैतारण जनपद अंतर्गत ग्राम कोटा टोला में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट महर्षि एयर सॉल्यूशन को पर्याप्त मात्रा में केमिकल उपलब्ध न हो पाने के कारण जिले में पर्याप्त मात्रा में इसकी आपूर्ति प्लांट नहीं कर पा रहा है. यदि केमिकल की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में मिल जाए तो संभाग को ऑक्सीजन के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा.
500 ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग की है क्षमता
जैतहरी जनपद के ग्राम कोटा टोला में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट महर्षि एयर सॉल्यूशन 30 किलो क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट है. जहां प्रतिदिन 500 ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग क्षमता इस प्लांट की है. जहां ऑक्सीजन रिफलिंग में उपयोग होने वाले लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के लिए प्लांट संचालक को भिलाई नागपुर उड़ीसा तथा गुजरात के केमिकल सप्लायर पर प्लांट निर्भर है.