अनूपपुर। बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधक समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें मंत्री ने साफ कहा कि आवश्यक सुझाव के साथ कोरोना से बचाव के लिए कठोर निर्णय लिया जाएगा. इसमें शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र भी शामिल रहेंगे. वहीं उन्होंने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए दुख जाहिर किया है.
30 अप्रैल तक घर में रहने की अपील
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवाहन पर 30 अप्रैल तक घर पर ही रहे. आवश्यक कार्य हों, तभी घरों से बाहर निकले.
अनूपपुर जिले में बनेगा विश्व स्तर का सर्व सुविधा युक्त कोविड-19 सेंटर !
भिलाई से होगी ऑक्सीजन की पूर्ति