मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस जिला अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने अपने पद से दिया इस्तीफा - कांग्रेस जिला अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल

विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

congress
जयप्रकाश

By

Published : Nov 11, 2020, 10:32 PM IST

अनूपपुर। विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जयप्रकाश अग्रवाल ने अपने इस्तीफे का पत्र सोशल मीडिया में वायरल किया है.

जयप्रकाश अग्रवाल का इस्तीफा

जयप्रकाश अग्रवाल ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम पर लिखे हुए इस पत्र में उल्लेख किया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उस पर भरोसा जताते हुए 2011 में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनूपपुर की कमान सौंपी थी. लेकिन उप चुनाव के दौरान कांग्रेस की हुई हार ने उन्हें चौका दिया. जयसवाल अग्रवाल ने लिखा कि नैतिकता के आधार पर हार की जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं.

जयप्रकाश अग्रवाल ने पत्र में यह भी लिखा है कि वह आगे भी कांग्रेस पार्टी की सेवा कार्यकर्ता के रूप में करना चाहते हैं, इसलिए हार की जिम्मेदारी लेते हुए उसके द्वारा दिए गए इस्तीफे को स्वीकार किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details