अनूपपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज जिलेवासियों को करोड़ों के विकास कार्य की सौगत देंगे. सबसे पहले मिनी स्मार्ट सिटी अमरकंटक योजना के तहत 8.01 करोड़ की लागत से बनने वाले विकाय कार्यों का सीएम शिवराज लोकार्पण करेंगे. उसके बाद अन्य 24.92 करोड़ के लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे.
सीएम का हुआ स्वागत
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल अमरकंटक पहुंचे. जहां खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने उनका स्वागत किया. इस दौरान आदिम जाति कल्याण एवं जनजातीय कार्य विभाग मंत्री मीना सिंह, शहडोल सांसद हिमाद्रि सिंह सहित कई नेता मौजूद रहे.
सीएम ने केंद्रीय मंत्री के साथ की मां नर्मदा की पूजा की
अमरकंटक पहुंचे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने मां नर्मदा उद्गम मंदिर में मां नर्मदा के दर्शन कर पूजा अर्चना की. दोनों नेताओं ने मां नर्मदा से मध्यप्रदेश वासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की.