मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुप्रिया तिवारी हत्याकांड: सीबीआई जांच की मांग

सुप्रिया तिवारी हत्याकांड की सीबीआई से जांच जांच कराने की मांग विधायक ने की है.कोतमा विधायक सुनील सराफ ने मुख्यमंत्री की नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की है.

cbi-probe-demand-for-supriya-tiwari-murder-case
सुप्रिया तिवारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग

By

Published : Mar 6, 2021, 10:59 PM IST

अनूपपुर। सुप्रिया तिवारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग के साथ दोषियों को जल्द सजा देने के लिए कोतमा विधायक सुनील सराफ ने सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. विधायक की मांग है मामले को फास्ट ट्रक कोर्ट में चलाया जाए. पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा देने की भी मांग की है.

सुप्रिया तिवारी हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग

जिले के कोतमा विधायक सुनील सराफ ने कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर सुप्रिया तिवारी हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है. वहीं दोषियों को तुरंत सजा देने की भी मांग की है. मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलवाने, पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा दिए जाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.

डबल मर्डर केस में फरार चल रहे आरोपी ने दी धमकी, SP ऑफिस पहुंचा परिवार

खंडवा स्टेशन के पास से मिली लाश

मामला 2 मार्च 2021 को है. मृतिका सुप्रिया तिवारी अहमदाबाद से भोपाल जा रही थी . अचानक ही मृतिका रतलाम स्टेशन से लापता हो गई. तीन दिन बाद सुप्रिया की लाश खंडवा रेलवे ट्रैक के पास से मिली थी.

विधायक ने वारदात की निंदा

विधायक ने कहा कि उक्त घटना निंदनीय है. आज के समय में जब हमारी बेटिया घर से पढ़ने और नौकरी करने बाहर जाती है तो ऐसी स्थिति में ट्रेन यात्रा के दौरान लापता होना रेलवे विभाग पर सवालिया निशान खड़ा करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details