अनूपपुर। उपचुनाव का दिन जैसे-जैसे दिन पास आता जा रहा है, वैसे वैसे अलग-अलग इलाकों से बयान, लेटर और विवाद बी सामने आ रहे हैं. नया मामला अनूपपुर से आया है, जहां कांग्रेस जिलाध्यक्ष के लेटर पैड में फर्जी हास्ताक्षर कर कांग्रेस कमेटी से चुनाव में 60 लाख रुपये खर्च का हिसाब मांगा गया है.
अनूपपुर : कांग्रेस जिलाध्यक्ष के फर्जी हस्ताक्षर कर मांगा चुनाव खर्च का हिसाब, मामला दर्ज
अनूपपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष के लेटर पैड में फर्जी हस्ताक्षर कर कांग्रेस कमेटी से चुनाव में 60 लाख रुपये खर्च का हिसाब मांगा गया है, जिसकी शिकाय कांग्रेस ने पुलिस से की है.
पूरे मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह सब बीजेपी का करा धरा है. वह जान रही है कि वह उपचुनाव हार रही है, जिससे विचलित होकर बीजेपी एवं बीजेपी के कार्यकर्ता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. जिसकी रिपोर्ट अनूपपुर कोतवाली में की गई है.
लेटर इन दिनों सोशल मीडिया पर ये लेटर वायरल हो रहा है, जिसमें पुष्पराजगढ़ विधायक फूंदे लाल सिंह को 9 लाख कोतमा विधायक सुनील सर्राफ को 10 लाख 55 हजार और जयप्रकाश अग्रवाल को 760000 का हिसाब देने की बात कही गई है.