मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ ने कोई भी वादा नहीं किया पूरा, हर मोर्चे पर फेल हुई कांग्रेस सरकारः बिसाहूलाल - Bisahulal Singh talks with ETV bharat

कैबिनेट मंत्री बनने के बाद बिसाहूलाल साहू ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि, शहडोल संभाग का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी. इस दौरान उन्होंने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा.

bisahulal-said-kamal-nath-not-fulfill-any-promise-in-anuppur
मंत्री बिसाहूलाल

By

Published : Jul 9, 2020, 12:48 PM IST

अनूपपुर। कैबिनेट मंत्री बनने के बाद बिसाहूलाल साहू ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि, शहडोल संभाग का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी. इस दौरान उन्होंने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. साहू ने कहा कि, अनूपपुर जिले के साथ मैं शहडोल का भी निवासी रहा हूं और शहडोल संभाग की जनता का विकास करना प्राथमिकता है. बिसाहू लाल सिंह ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि, कांग्रेस की कमलनाथ सरकार मध्यप्रदेश में हर मोर्चे पर फेल रही थी, ना तो कमलनाथ ने किसानों से किया वादा पूरा किया और ना ही बेरोजगारी भत्ता दिया.

कमलनाथ ने नहीं किया कोई भी वादा पूरा- बिसाहूलाल

उन्होंने कहा कि, 'कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में बच्चियों के शादी के लिए 51 हजार रुपए की राशि देने का वादा किया था, वो भी पूरा नहीं किया है. एक तरह से सरकार अपने किए गए झूठे वादे को किसी भी हालत में पूरा नहीं कर पाई है. इससे बौखला कर कांग्रेस आरोप लगा रही है, जो सभी आरोप बेतुका है'.

बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि, 'अनूपपुर का जो विकास रुका हुआ था, वो तेज गति से आगे बढ़ेगा. करीब 52 करोड़ रुपए की कार्यों का भूमिपूजन जल्द ही किया जाएगा, साथ ही अनूपपुर में 200 बेड का अस्पताल बहुत जल्द शुरू होने वाला है, जिससे अनूपपुर की सारी समस्या लगभग खत्म हो जाएगी. बिसाहूलाल ने अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को निराधार बताते हुए कहां की, दो संभाग के सभी बीजेपी कार्यकर्ता मिलकर उपचुनाव लड़ेंगे.

बता दें कि, कांग्रेस से विधायक रहे बिसाहूलाल ने इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया है, उन्हें बीजेपी की सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. जहां अनूपपुर पहुंचने के बाद से लगातार विकास कार्यों का भूमि पूजन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details