अनूपपुर। कैबिनेट मंत्री बनने के बाद बिसाहूलाल साहू ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि, शहडोल संभाग का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी. इस दौरान उन्होंने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. साहू ने कहा कि, अनूपपुर जिले के साथ मैं शहडोल का भी निवासी रहा हूं और शहडोल संभाग की जनता का विकास करना प्राथमिकता है. बिसाहू लाल सिंह ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि, कांग्रेस की कमलनाथ सरकार मध्यप्रदेश में हर मोर्चे पर फेल रही थी, ना तो कमलनाथ ने किसानों से किया वादा पूरा किया और ना ही बेरोजगारी भत्ता दिया.
उन्होंने कहा कि, 'कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में बच्चियों के शादी के लिए 51 हजार रुपए की राशि देने का वादा किया था, वो भी पूरा नहीं किया है. एक तरह से सरकार अपने किए गए झूठे वादे को किसी भी हालत में पूरा नहीं कर पाई है. इससे बौखला कर कांग्रेस आरोप लगा रही है, जो सभी आरोप बेतुका है'.