अनूपपुर।जिले के क्रीड़ा परिसर तिराहा के पास एक बड़ा हादसा देखने को मिला. जहां श्रद्धालुओं से भरा तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर सीधा एक पेड़ से जा टकराया. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि रीवा के ग्राम पूर्वा का सोनी परिवार सुबह 3 बजे कार से अमरकंटक के लिए रवाना हुआ था. वहीं सुबह लगभग 10.30 बजे के पास उनकी कार हादसे का शिकार हो गई. सभी घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र अमरकंटक ले जाया गया, जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
इलाज के आभाव में हुई दो अन्य की मौत
परिजन और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एंबुलेंस लगभग 2 घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची, जहां से सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरंकटक ले जाया गया. स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा था, जिसके बाद सभी घायलों को एंबुलेंस और अन्य वाहन की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया. लेकिन यहां भी इलाज मिलने में काफी देरी हो गई, जिस वजह से दो की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मौके पर सिर्फ एक ही व्यक्ति की मौत हुई थी.
बिना चोट आए हुई मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक महिला और बालिका के शरीर में कोई भी चोट के निशान नहीं थे, लेकिन समय पर इलाज न मिलने के कारण उनकी मौत हो गई. इतना ही नहीं सही उपचार नहीं मिलने की वजह से अन्य घायल भी तकलीफ से गुजर रहे थे. परिजनों ने प्रबंधन की लापरवाही की वजह से दो अन्य मौत होने की बात कही है.