मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ज्यादा किराया वसूला तो ऑटो चालकों की खैर नहीं, कमिश्नर ने दिए सख्त निर्देश - TRANSPORT DEPARTMENT ANUPPUR

मध्यप्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण एंबुलेंस चालकों द्वारा मन मुताबिक किराया वसूलने की शिकायतें आ रही थीं. वहीं अब अनूपपुर जिलें में ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों द्वारा ज्यादा किराया वसूले जाने पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

The commissioner gave instructions for strict action
कमिश्नर ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

By

Published : May 5, 2021, 11:58 AM IST

अनूपपुर।जिले में लगातार ऑटों और टैक्सी चालकों के खिलाफ ज्यादा किराया वसूलने की शिकायते लगातार आ रही थी. शिकायतों पर एक्शन लेते हुए कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने शहडोल संभाग के सभी जिला परिवहन अधिकारियों को मनमाने तौर पर यात्रियों से अनुचित किराया वसूलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.


परिवहन अधिकारियों को दिये निर्देश

कमिश्नर ने सभी परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के सहयोग से तत्काल अनुचित किराया वसुली पर अंकुश लगाए. कमिश्नर ने अधिकारियों को यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने की भी बात कही. वहीं अनुचित किराया वसूलने वाले ऑटो और टैक्सी चालकों के लाइसेंस आवश्यक होने पर निरस्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि अनूपपुर जिले में कोरोना संक्रमण के मरीज लगातार बढ़ रहे है. जिस कारण एंबुलेंस चालकों द्वारा भी मरीजों को हॉस्पिटल तक ले जाने के लिए दो से तीन गुना किराया वसुलने की घटनाए सामने आ चुकी हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा एंबुलेंस चालकों के लिए किराया सुनिश्चित करने पर भी फैसला लिया जा सकता हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details