मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीका लगाने के बाद हुई मासूम की मौत, परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज

अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत वार्ड नं. 10 में रहने वाले एक परिवार ने आरोप लगाया है कि, उनकी 7 महीने की बेटी की मौत आंगनबाड़ी केन्द्र पर लगाए गए टीका के ओवर डोज की वजह से हो गई. पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरु कर दी हैं.

a-seven-month-old-girl-died-due-to-vaccine-overdose-in-anuppur
टीके के ओवरडोज से हुई सात महीने की बच्ची की मौत

By

Published : Feb 28, 2020, 9:06 PM IST

अनूपपुर। भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के वॉर्ड क्रमांक- 10 में रहने वाले राजकुमार कुशवाहा की सात महीने की बेटी ने टीका लगाए जाने के बाद कुछ ही घंटे में दम तोड़ दिया. 26 फरवरी की शाम को उसकी मौत हो गई. मासूम के परिजनों ने मौत की वजह 25 जनवरी को आगनबाड़ी में लगाए गए टीके को बताया है. साथ ही परिजनों ने आरोप लगाया है कि, उनकी बेटी की मौत टीके के ओवर डोज की वजह से हुई है.

बच्ची के पिता राज कुमार कुशवाहा ने बताया कि, उसकी बेटी सामान्य थी, 25 फरवरी की दोपहर वॉर्ड के आंगनबाड़ी केन्द्र पर उसकी पत्नी सीमा उसे टीकाकरण के लिए ले गई थी. एएनएम ने बच्ची को तीन टीके लगाए. टीकाकरण के बाद शाम को मासूम को बुखार आया. जिसके बाद बच्ची की तबीयत खराब होने पर उसे तत्काल ही एसईसीएल के क्षेत्रीय चिकित्सालय कोतमा कॉलरी भालूमाड़ा में भर्ती कराया गया. बच्ची की हालत नाजुक होता देख डॉक्टरों ने उसे तत्काल कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेफर कर दिया, जहां प्राथमिक जांच में ही डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया.

वहीं 27 फरवरी की सुबह कोतमा स्वास्थ्य केन्द्र ने शव को जिला अस्पताल अनूपपुर रेफर कर दिया. शव का डॉक्टरों की तीन सदस्यी टीम ने जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया, लेकिन अभी तक मौत का कारण अज्ञात ही बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details