मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नियमों के उल्लंघन पर अनूपपुर में 8 दुकानें सील, प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

अनूपपुर में प्रशासन ने कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाली 8 दुकानों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें तीन दिन के लिए सील कर दिया है.

8 shops sealed due to for violation of daily curfew in Anuppur
दैनिक कर्फ्यू के उल्लंघन पर अनूपपुर में 8 दुकानें सील

By

Published : May 21, 2020, 12:04 AM IST

अनूपपुर। जिला मुख्यालय में दैनिक कर्फ्यू का उल्लंघन पाए जाने पर 8 दुकानों को प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 3 दिन के लिए सील कर दिया गया है. कार्रवाई में अनूपपुर एसडीएम कमलेश पुरी, एसडीओपी कीर्ति बघेल, तहसीलदार भागीरथी लहरे, नायब तहसीलदार दीपक तिवारी सहित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी शामिल थे.

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत हर दिन शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे के बीच कर्फ्यू घोषित किया गया है.

साथ ही इस अवधि में गैर-आवश्यक गतिविधियों के लिए व्यक्तियों का आवागमन भी प्रतिबंधित है. आज शाम पुलिस और प्रशासन की संयुक्त गश्त के दौरान मुख्यालय में खुली पाई गई कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स की 8 दुकाने प्रतिबंधात्मक आदेश के उल्लंघन पर खुली पायी गयीं, जिन्हें 3 दिन के लिए सील कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details