मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आजादी के 72 साल बाद ग्रामीणों को नसीब हुई बिजली, लेकिन आधी रात में 13 खंभों के तार चुरा ले गए चोर - Theft of 4000 meter wire

3 पीढ़ियों के संघर्ष के बाद एक तो ग्रामीणों को बिजली नसीब हुई थी, लेकिन चोरों को वो भी रास नहीं आया और वे आधी रात को 13 खंभों के 4000 मीटर तार चोरी कर फरार हो गए.

13 खंभों के तार चोरी

By

Published : Jul 27, 2019, 3:02 PM IST

अनूपपुर। जिले के गांव पेजहाटोला में आजादी के 72 साल के बाद 25 जुलाई को ग्रामीणों तक बिजली पहुंचाई गई . गांव में बिजली आने से लोगों के चेहरे पर चमक बिखर गई. आखिर ऐसा हो भी क्यों ना, क्योंकि इसके पीछे 3 पीढ़ियों का संघर्ष छिपा था. ग्रामीणों ने इसके लिए कोतमा विधायक और मीडियाकर्मियों का आभार भी जताया, लेकिन उनकी खुशी ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रह सकी.

दरअसल रात में लगभग 2 बजे जब लाइट गुल हो गई और सुबह तक बिजली नहीं आई, तब लोगों ने इसकी वजह पता करने की कोशिश की, जिसमें पता चला कि चोरों ने 13 खंभों से 4000 मीटर बिजली की तार को चोरी कर लिया है. तार चोरी की खबर लगते ही ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाया.

13 खंभों से 4000 मीटर तार चुरा ले गए चोर

गांव पेजहाटोला में हुई बिजली के तारों की चोरी के बाद ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवकों ने रामनगर थाने का घेराव कर धरना दिया. चोरी की बढ़ती वारदातों से उनमें आक्रोश नज़र आया. गांववालों ने थाना प्रभारी के ट्रांसफर की मांग शासन-प्रशासन से की. बाद में अनूपपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा ने पहुंचकर लोगों को समझाया और धरना खत्म करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details