मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जीएमसी शहडोल से आई 127 कोरोना टेस्ट रिपोर्ट्स में से 21 पॉजिटिव - GMC Shahdol

अनूपपुर में जीएमसी शहडोल से प्राप्त 127 रिपोर्ट में 21 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिले में कोरोना की रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों के मुताबिक संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट करने, होम आइसोलेशन के लिए निर्देशित करने, संबंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग और संक्रमितों के प्राथमिक कांटैक्ट के सैंपल लेने की कार्रवाई की जा रही है.

corona infection
कोरोन संक्रमण

By

Published : Sep 2, 2020, 3:25 AM IST

अनूपपुर। जीएमसी शहडोल से प्राप्त 127 रिपोर्ट में से 21 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. संक्रमितों में 15 पुरुष, 4 महिलाएं और 1 नाबालिग के साथ ही एक बालिका शामिल हैं. इस प्रकार अब तक प्राप्त संक्रमितों की कुल संख्या 436 हो गई है.

संक्रमित मरीजों में से 6 संक्रमित (सभी पुरुष) कोतमा, 5 संक्रमित (सभी पुरुष) भालूमाड़ा, 3 संक्रमित (1 महिला, 1 पुरुष, 1 बालक) जैतहरी, 3 संक्रमित (1 पुरुष, 2 महिला) जमुना, 2 संक्रमित (1 महिला, 1 बालिका) बिजुरी तथा 1 संक्रमित पुरुष राजेंद्रग्राम एवं 1 संक्रमित पुरुष शिवरीचंदास जैतहरी निवासी है. जिले में कोरोना की रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट करने या होम आइसोलेशन के लिए निर्देशित करने और कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग और संक्रमितों के प्राथमिक कांटेक्ट के सै्पंल लेने की कार्रवाई की जा रही है.

वर्तमान में ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 105 है. अब तक 330 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं. इसके साथ ही अब अनलाॅक 4 की प्रक्रिया शुरु हो गई है, जिसके बाद लोग और भी ज्यादा आपस में संपर्क में आने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details