अलिराजपुर। लॉकडाउन के कारण देशभर के उद्योग बंद हैं. इसका असर पर्यावरण पर दिखाई देने लगा है. नर्मदा समेत कई नदियों का पानी भी स्वच्छ होने लगा है. दो माह पहले तक अनेक हिस्सों में मटमैली दिखने वाली नर्मदा का पानी अलीराजपुर में इन दिनों बिलकुल साफ दिख रहा है.
लॉकडाउन से प्रकृति को फायदा, नर्मदा का पानी हुआ बेहद साफ
भले ही लॉकडाउन से पूरी दुनिया में एक प्रकार का चक्काजाम हो गया है. लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि प्राकृतिक तौर पर पृथ्वी के लिए यह बहुत अच्छा समय है. नर्मदा नदी पर लॉकडाउन से अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं. लॉकडाउन ने मध्यप्रदेश की लाइफ लाइन नर्मदा नदी के जल को ए ग्रेड कर दिया है.
अलिराजपुर
अमरकंटक से शुरू हुई नर्मदा नदी का मध्यप्रदेश में आखिरी पड़ाव अलीराजपुर जिला है. इसके बाद नर्मदा गुजरात होते हुए खम्बात की खाड़ी में जा मिलती है. नर्मदा नदी के किनारे भी साफ सुथरे दिख रहे हैं.