अलीराजपुर। देशभर में कोरोना वायरस के चलते बीते ढाई महीने से लॉकडाउन लगा हुआ था. बीते दिनों लोगों को राहत देते हुए दुकानें और बाजार खोलने के लिए सरकार ने रियायत दी है. वहीं कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर आशंका जताई जा रही है कि, एक बार फिर से देश में लॉकडाउन लगाया जाएगा. जिससे बाजार में भीड़ बढ़ने लगी है. लोग जरूरत का सामान खरीदने के लिए बाजार में आ रहे हैं. जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा और बढ़ता नजर आ रहा है.
अलीराजपुर में फैली फिर से लॉकडाउन की अफवाह, बाजारों में बढ़ी भीड़ - corona virus
अलीराजपुर जिले में फिर से लॉकडाउन लगने की अफवाह फैलते ही बाजारों में लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है. लोग जरूरत का सामान खरीदने के लिए बाजार में आ रहे हैं. जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा और बढ़ता नजर आ रहा है.
बता दें कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अनलॉक-1 के चलते फिर बाजारों में चहल पहल बढ़ गई है. बाजारों में भीड़ कोरोना को आमंत्रण देने जैसी है. इसी को लेकर शहर में अफवाह फैली है कि, देश में फिर से लॉकडाउन लगेगा. इस खबर के आऩे के बाद से ही बाजारों में लोगों की भीड़ अचानक बढ़ गई है. लॉकडाउन लगने के डर से लोग इंतजाम कर रहे हैं.
किराना दुकान और थोक व्यापारियों ने बताया कि, अफवाह से लोगों मे डर फैल गया है. जिससे बाज़ारों में अचानक भीड़ बढ़ गई है. लोग जरूरत का सामान खरीदने बाजार आ रहे हैं. वहीं किराना व्यापारियों ने मांग की है कि, इस तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.