अलीराजपुर। निसर्ग तूफान का असर गुजरात से सटे अलीराजपुर जिले में भी होगा. जिसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. जिले की कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने जिले के लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने का आवाहन किया है. जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि ना हो.
निसर्ग तूफान का अलीराजपुर में होगा असर, प्रशासन अलर्ट
निर्सग तूफान का असर गुजरात से सटे अलीराजपुर जिले में भी होगा. जिसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. जिले की कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने जिले के लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने का आव्हान किया है.
दरअसल, निर्सग तूफान का गुजरात से सटे अलीराजपुर जिले में भी असर होगा. जिसे लेकर जिले की कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने जिले के लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है. उन्होंने बताया कि 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. वही वर्षा 10 से 12 सेंटीमीटर से भी ज्यादा होने की संभावना है. जिसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. आकास्मिक आपदा से निपटने के लिए भी पुख्ता इंतजाम में सभी अधिकारी जुटे हुए हैं.
यह जानकारी जिले की कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने एक वीडियो जारी कर दी है. जिसमे उन्होंने जिले के लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. जिससे जिले के सभी लोग पहले से सुरक्षित स्थानों पर रहें.