अलीराजपुर।भील सेना संगठन के संस्थापक शंकर बामनिया (Shankar Bamnia founder of Bhil Sena) ने कलेक्टर को चेतावनी देती हुए कहा कि 24 घंटे मे परिवहन ठेकेदार नितेश अग्रवाल पर एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो सामाजिक संगठनो के साथ कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा. पिछले दिनों आम्बुआ मे पकड़ाए सरकारी अनाज के ट्रकों के मामले मे मुख्य आरोपी नितेश अग्रवाल पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए अब सामाजिक संगठन भी खुलकर सामने आ गए हैं. भील सेना संगठन ने कहा है कि प्रशासन की भूमिका शंका के घेरे मे है.
प्रशासन राजनीतिक दबाव में :भील सेना संगठन ने कहा है कि प्रशासन राजनीतिक दबाव मे कार्रवाई के नाम पर लीपापोती कर मामले को भटकाने का काम कर रहा है. आखिर क्या कारण है कि जिले में इतना बड़े स्तर पर अनाज की कालाबाजारी का मामला सामने आया ओर उसमें प्रशासन बड़े अनाज माफिया को छोड़कर छोटे मोटे कर्मचारी ओर ट्रक मालिक पर एफआईआर दर्ज कर मामले को दबा रहा है. जबकि नियम अनुसार कार्रवाई परिवहन ठेकेदार और वेयर हाउस संचालक नितेश अग्रवाल पर होनी चाहिए.