मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jobat By-Election 2021: बीजेपी प्रत्याशी ने सबसे पहले किया मतदान, पूजा-पाठ कर लगाया विजय तिलक

जोबट विधानसभा उपचुनाव (Jobat assembly By-Election) से भाजपा प्रत्याशी सुलोचना रावत ने ग्राम कानाकाकड में बने पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान किया. सुलोचना ने इस बूथ पर सबसे पहला वोट डाला. मतदान करने से पहले प्रत्याशी ने पूजा-पाठ भी की.

BJP candidate casts his vote
भाजपा प्रत्याशी ने किया मतदान

By

Published : Oct 30, 2021, 8:19 AM IST

अलीराजपुर।जोबट विधानसभा उपचुनाव (Jobat assembly By-Election) मेंभाजपा प्रत्याशी सुलोचना रावत ने अपने मत का उपयोग किया. पोलिंग बूथ पर जाकर सुलोचना रावत मतदान किया. सुबह सबसे उन्होंने पूजा-पाठ की. इसके बाद परिवारजनों ने सुलोचना रावत को विजय तिलक लगाया. ग्राम कानाकाकड में प्रत्याशी सुलोचना रावत ने वोट डाला. शासकिय स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर सबसे पहले सुलोचना रावत ने ही मतदान किया.

कौन है बीजेपी प्रत्याशी सुलोचना रावत

सुलोचना रावत ने उपचुनाव से बिलकुल पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया. सुलोचना रावत जोबट सीट से कांग्रेस के टिकट पर 3 बार विधायक रह चुकी है. सुलोचना के ससुर अजमेर सिंह रावत जोबट से 7 बार विधायक रह चुके हैं. अजमेर सिंह के निधन के बाद सुलोचना ने यहां से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. उसके बाद तीन बार वे इस सीट से विधायक बनीं है. दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में सुलोचना को राज्यमंत्री भी बनाया गया था.

MP By-Poll Updates: तीन विधानसभा और एक लोक सभा के लिए वोटिंग, रैगांव विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा के नाम से छपे झोले जब्त

सुलोचना ने किया जीत का दावा

रावत परिवार का जोबट क्षेत्र में अच्छा जनाधार माना जाता है. इसी जनाधार और बीजेपी के झंडे के दम पर सुलोचना रावत जीत का दावा कर रही हैं. सुलोचना रावत इस सीट से 3 बार विधायक रह चुकी है. स्थानीय स्तर पर सुलोचना की पकड़ का उन्हें फायदा मिल सकता है, जबकि कांग्रेस पार्टी छोड़ने का नुकसान भी उन्हें उठाना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details