अलीराजपुर। जिले के जयस संगठन के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय के मैन गेट के सामने शनिवार को धरना दिया. दरसल आजाद नगर में दो शिक्षको को अचानक निलंबित कर दिया गया और उन्हें इंसाफ मिले. वहीं धरने पर बैठे चार लोग भूख हड़ताल में है, जिन्होंने जल तक नहीं पिया है.
कलेक्टर कार्यालय के सामने धरने पर बैठे जयस कार्यकर्ता - कलेक्टर कार्यालय
अलीराजपुर में जयस संगठन के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना दिया, उनका कहना है कि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वो अनिश्चितकालीन धरने पर जाएंगे.
निलंबित शिक्षकों का कहना है कि आजाद नगर का बायपास उनके रिश्तेदारों और उनकी जमीन से होकर गुजर रहा है, जिसके चलते उन्हें हानि हो रही है. इसके लिए आजाद नगर एसडीएम को लिखित में शिकायत आवेदन भी दिया था, पर अचानक शिक्षकों को यह कर निलंबित कर दिया गया की उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की है.
वहीं शिक्षकों का कहना है कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है उनपर गलत कार्रवाई हुई है. वहीं इस मामले को लेकर जयस संगठन के लोग शिक्षकों के समर्थन में उतर आए और कलेक्टर कार्यालय के सामने अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए. वहीं उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वह अलीराजपुर से भोपाल तक पैदल चलकर जाएंगे और सीएम के आवास के सामने धरना देंगे.