अलीराजपुर।जिले के उदयगढ़ थाना क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा एक युवक को नग्न करके मारने का मामला सामने आया है. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो अलीराजपुर जिले के ऊती का है. मामले में एक एफआईआर भी दर्ज की गई है.
ससुराल वालों ने दामाद को घर बुलाकर नग्न कर पीटा, जानिए पूरा मामला - अलीराजपुर न्यूज
अलीराजपुर जिले के उदयगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक को उसके ससुराल वालों को नग्न कर पीटा. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.
अलीराजपुर एसपी ने बताया कि उदयगढ़ थाने पर एक व्यक्ति ने एफआईआर करवाई थी. उसके ससुराल वालो ने उसके साथ मारपीट की है. युवक की एफआईआर पर उसके ससुराल पक्ष के 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि ये शख्स गुजरात में अपनी पत्नी के साथ मिलकर काम करता था. लेकिन बताया गया कि उसके साली के साथ भी उसके संबंध थे. जिससे इसके ससुराल वालों ने उसे पीटा.
घटना 14 जनवरी की बताई जा रही है. एफआईआर में बताया कि इसको ससुराल वालो फोन करके बुलाया था. लेकिन घर पहुंचने के बाद उसके साथ जमकर मारपीट की गई. घटना की जानकारी शख्स ने अपने परिवार को बताई जिसके बाद परिवार के साथ थाना उदयगढ़ में एफआईआर करवाई. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.