अलीराजपुर। झाबुआ उपचुनाव अब अंतिम दौर में है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के समर्थन में आम सभा की. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बजरंग दल और आरएसएस के लोग ही अपने कार्यकर्ताओं की हत्या करते हैं और आरोप दूसरों पर लगाते हैं.
दिग्विजय सिंह ने बजरंग दल और आरएसएस पर दिया बड़ा बयान दिग्विजय सिंह ने कहा कि मंदसौर की घटना है या बड़वानी की. हर जगह उनके ही कार्यकर्ता सामने आए हैं, लेकिन आरोप हमेशा दूसरों पर लगाया जाता है. शिवराज सिंह चौहान रोना रोते हैं कि उनके कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है. लेकिन उनके कार्यकर्ता ही उनकी हत्या करते हैं. पुलिस तो उन आरोपियों को पकड़ने का काम कर रही है.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी कमनलाथ सरकार गिराने की अफवाह फैला रही है, लेकिन वो लोग सरकार गिरा नहीं सकते. कांग्रेस का कोई भी विधायक इधर से उधर नहीं जाएगा. हमने तो एक नमूना बीजेपी को दिखा भी दिया है. कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार लगातार अच्छा काम कर रही है. बीजेपी के लोग तो आपस में झगड़ रहे हैं. सरकार बनी नहीं है और मुख्यमंत्री बनने के सपने बीजेपी के नेता देख रहे हैं.
अब राजनीति से रिटायरमेंट का समय आ गया है
कांतिलाल भूरिया के समर्थन में सभा करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि अब हमारी राजनीति से रिटायरमेंट का समय आ गया है. अब नए-नए लड़के आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कांतिलाल भूरिया को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि ये कांतिलाल भूरिया का भी आखिरी चुनाव हैं. इसलिए उन्हें जरूर जिताएं.