अलीराजपुर। कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान को बचाने में जुटे कोरोना वॉरियर्स अब हड़ताल पर बैठ गए हैं. कोरोना योद्धाओं की मांग है कि उनकी नियुक्ति संविदा पर की जाए. जिसकों लेकर आयुष डॉक्टर और नर्से तीन दिन की हड़ताल पर गुरुवार से बैठ गए हैं.
हड़ताल पर कोरोना वॉरियर्स, संविदा नियुक्ति की कर रहे मांग - कोरोना पॉजिटिव मरीज
अलीराजपुर जिले में कोविड केयर सेंटर में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर और नर्स हड़ताल पर बैठ गए हैं, डॉक्टरों की मांग है कि उनकी नियुक्ति संविदा पर की जाए. अभी ये कोरोना वॉरियर्स तीन-तीन माह के एग्रीमेंट पर काम कर रहे हैं.
कोविड सेंटर में काम कर रहे आयुष डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना काल में जहां एक ओर लोग घरों से बाहर न हीं निकल रहे हैं. वहीं दूसरी ओर हम लोग बिना अपनी जान की परवाह किए लोगों की जान बचाने में जुटे हुए हैं. इसके बावजूद भी सरकार हमारी ओर ध्यान नहीं दे रहे है. न ही हमें बीमा का फायदा दिया जा रहा न ही अन्य सुविधाओं का.
डॉक्टरों ने सरकार से मांग की है कि उनसे तीन-तीन माह के एग्रीमेंट पर काम कराने के बजाय उनकी संविदा नियुक्ति की जाए. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि यदि उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो यह हड़ताल आगे भी जारी रहेगी.