आलीराजपुर/इंदौर।आलीराजपुर जिले के नानपुर गांव में एक युवक द्वारा स्कूल जा रही महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आने के बाद सर्व हिन्दू समाज ने बड़ी कारवाई की मांग है. बता दें कि गांव के मध्य कालिका मंदिर वाली गली से एक महिला स्कूल जा रही थी तभी आरोपी ने महिला के साथ छेड़छाड़ की. सर्व हिन्दू समाज का आरोप है कि गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा बार बार छेड़छाड़ की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, लेकिन पुलिस इस पर लगाम नहीं लगा पा रही.
ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग:घटना के बाद गांव के सर्व हिन्दू समाज की महिलाओं एवं हिंदू युवा जनजाति संगठन के प्रदेशाध्यक्ष दिलीप चौहान और अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा एडिशनल एसपी एसआर सेंगर और एसडीओपी नीरज नामदेव को ज्ञापन सौंपा गया. छेड़-छाड़ की घटना के विरुद्ध हिन्दू युवा जनजाति के प्रदेशाध्यक्ष दिलीप चौहान बताया गया की- " गांव में अवैध रूप से रह रहे असामाजिक तत्वों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हों और आवश्यकता पड़ने पर सर्व हिन्दू समाज के द्वारा विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही प्रशासन की रहेगी".
पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप:संगठन का आरोप है कि असामाजिक तत्वों ने पहले भी छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है, लेकिन पुलिस इन पर कार्रवाई नहीं करती. थाना प्रभारी को शिकायत तो की जाती है, लेकिन वे इसे गंभीरता से नहीं लेते लिहाजा, ऐसे तत्वों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं (Sarva Hindu Samaj demands action) (molestation of woman in Nanpur)