अलीराजपुर:नानपुर थाना प्रभारी पर रिश्वत मांगने व महिलाओं के साथ बच्चों को उठाकर बंदूक से उड़ाने की धमकी देने का आरोप है. इस मामले में भानरावत के ग्रामीणों ने जोबट विधानसभा में बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग की. इसको लेकर 400 आदिवासी महिला-पुरुष ने अधिकारी को ज्ञापन दिया है. इसमें कहा गया है कि यदि सीएम कार्रवाई नहीं करते हैं तो, विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया जायेगा.
जानिए क्या था मामला: प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना दिनांक 24 अप्रैल की रात करीब 1 बजे से सुबह 4 बजे के बीच की है. जब भाणारावत गांव के देशलिया के घर पर वैवाहिक कार्यक्रम था. आदिवासी समाज के रिवाज के अनुसार शराब लाकर रखी थी. किसी की सूचना पर टीआई ने उसके घर आकर शराब को जब्त कर लिया और पुलिस वैन में बैठाकर नानपुर थाने ले गये. दो रात थाने में बैठाने के बाद बुधवार शाम देशलिया को जिला जेल में छोड़ दिया.