मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Alirajpur Crime News: युवक ने फेसबुक पर वीडियो अपलोड कर की आत्महत्या, दो लोगों को ठहराया जिम्मेदार - Madhya Pradesh News In Hindi

कट्ठीवाड़ा क्षेत्र के रहने वाले युवक ने गुजरात में आत्महत्या की. युवक ने आत्महत्या करने से पहले वीडियो अपलोड करके 2 लोगों को जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

Alirajpur Crime News
युवक ने फेसबुक पर वीडियो अपलोड कर की आत्महत्या

By

Published : May 18, 2023, 10:53 PM IST

युवक ने फेसबुक पर वीडियो अपलोड कर की आत्महत्या

अलीराजपुर।कट्ठीवाड़ा क्षेत्र के रहने वाले युवक ने गुजरात के बोड़ेली में आत्महत्या कर ली है. युवक ने आत्महत्या करने से पहले फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें उसने 2 लोगों को जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा और जांच शुरू कर दी है.

युवक ने सुसाइड करने से पहले बनाई वीडियोः जानकारी के अनुसार 16 मई को युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर सुसाइड करने से पहले एक वीडियो जारी किया. इसके बाद गुजरात के बोड़ेली में आत्महत्या कर ली. कुछ लोगों ने आत्महत्या करने से रोकने का प्रयास किया लेकिन रोक नहीं पाए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, युवक के आत्महत्या करने की जानकारी मिलने के बाद कट्ठीवाड़ा के कई लोग गुजरात के बोडे़ली पर पहुंचे. बताया जाता है कि युवक का एक बेटा भी है. आत्महत्या करने से पहले युवक ने बनाई वीडियो में गौरव धारीवाल और करिश्मा धारीवाल को जिम्मेदार ठहराया है. वीडियो में युवक ने कहा है कि वो हमेशा बीजेपी के नाम से ही मुझे डराते थे. अगर मैं मर जाऊं और गौरव धारीवाल को करिश्मा धारीवाल को सजा नहीं होती है, तो मैं मान जाऊंगा कि सच में बीजपी सिर्फ गुंडों की है.

  1. रायसेन से अपहरण 4 साल की बच्ची बैतूल में मिली, आरोपी दंपति गिरफ्तार
  2. दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर महिला का अपहरण, 4 गिरफ्तार, जानें क्या है मामला
  3. शहडोल पुलिस ने नाबालिग को गुजरात से ढूंढ निकाला, माता पिता को सौंपा

मामला दर्ज कर जांच की शुरूःइस मामले को लेकर एसपी हंसराज सिंह ने कहा कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी आरोपी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details