आगर-मालवा।सुसनेर के परसुलियाकंला में एक छात्रा का का शव अपने ही घर से अधजली हुई अवस्था में मिलने के बाद मृतक छात्रा को इंसाफ दिलाने की मांग की जा रही है. लोग घरों से निकलकर सड़को पर आ गए. मामले में एक ओर जहां पुलिस पर निष्पक्षता से जांच नहीं करने के आरोप लग रहे है. तो वहीं दूसरी और मामले का खुलासा अभी तक नहीं किये जाने से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने चक्काजाम किया.
इसी के चलते आज परसुलियाकलां की ग्रामीण महिलाएं व युवतियों ने इंदौर-कोटा नेशनल हाइवें पर रेस्ट हाऊस के बाहर 4 घंटे तक चक्का जाम किया. विधायक भी समझाने पहुंचे, लेकिन फिर भी जाम नहीं खुला. इस दौरान विधायक राणा ने मौके से ही एसपी मनोजकुमार सिंह से मोबाइल पर बात करके एसआईटी का गठन जल्द कराने जाने की बात भी कही. उसके बाद भी प्रदर्शनकारी नहीं माने.
एसडीएम की गांधीगिरी नहीं आई काम, पानी की बॉटले भी मंगाई गई