मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

समर्थन मूल्य पर खरीदे गेहूं का हो रहा परिवहन, जमुनिया सोसाइटी ने खरीदा है 90 हजार क्विंटल गेहूं - गेहूं का हो रहा परिवहन

आगर मालवा में समर्थन मूल्य पर किसानों से खरीदे गए गेहूं का परिवहन लगातार जारी है, जिसकी सप्लाई अन्य जिलों में भी की जा रही है, लेकिन अभी भी बड़ी मात्रा में गेहूं केंद्र में रखा हुआ है.

Wheat is being transported
गेंहू का हो रहा परिवहन

By

Published : May 29, 2020, 12:31 AM IST

आगर मालवा।समर्थन मूल्य पर इस बार जमुनिया सोसाइटी द्वारा 90 हजार क्विंटल गेहूं किसानों से खरीदा गया है. कृषि उपज मंडी में बनाए गए इस केंद्र से खरीदी समाप्त होने के बाद खुले में पड़े गेहूं का परिवहन भी शुरू हो गया है. यहां से गेंहू मंदसौर जिले सहित अन्य जिलों में भेजा जा रहा है.

पिछले दी दिनों से केंद्र से गेहूं का परिवहन किया जा रहा है. अभी तक करीब 12 ट्रालों की मदद से हजारों क्विंटल गेहूं अन्य जिलों में पहुंचाया जा चुका है. अभी भी यहां काफी मात्रा में गेहूं खुले में रखा हुआ है, जिसका परिवहन जारी है.

गेहूं खरीदी की बढ़ी तारीख

शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदी की तारीख 25 मई 2020 निर्धारित की गई थी. यहां पर कम किसान होने की वजह से सभी से खरीदी कर ली गई थी. वहीं जिले में स्थित अन्य सोसाइटी में बारदानों की कमी के चलते किसानों से गेहूं नहीं खरीदी जा सकी, जिसकी वजह से शासन ने अवधि बढ़ाते हुए 31 मई तक गेहूं खरीदी की व्यवस्था की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details