आगर मालवा। जिले में गर्मी के समय में अब लोग आरओ का ठंडा पानी पी सकेंगे. लॉकडाउन के चलते बंद किए गए पानी के व्यवसाय को प्रशासन ने शुरू करने की अनुमति दे दी है, लेकिन अब व्यवसायी कैम्परों के माध्यम से दुकानों में पानी नहीं लाएंगे, बल्कि बड़ी टंकी के जरिए दुकान पर रखे कैंपर को रिफिल करेंगे.
व्यवसायियों को पानी सप्लाई करने की मिली अनुमति, इन नियमों का करना होगा पालन
आगर मालवा में गर्मी को देखते हुए पानी व्यवसाय को शुरू कर दिया गया है. अब कैम्परों से पानी भेजने की बजाय व्यवसायी बड़ी टंकी के जरिए दुकान पर रखे कैंपर को रिफिल करेंगे.
जिले में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. जिससे लोगों के हाल बेहाल हो रहे हैं. गर्मी से बचने के लिए लोग अपने घरों में ही बंद हैं. वही दुकान खोलकर बैठे दुकानदारों को दुकान में बैठना मजबूरी है. ऐसी विपरीत परिस्थिति में भी उन्हें लॉकडाउन के चलते आरओ का ठंडा पानी नहीं मिल पा रहा था. जिसे देखते हुए प्रशासन ने पानी व्यवसाइयों को पानी की सप्लाी करने की अनुमति दे दी है, लेकिन इसके लिए उन्हे प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करना होगा.
दुकानदार ठंडे पानी के लिए हमेंशा कैंपर मंगाते थे और उसी का साफ पानी पीते थे, लेकिन लॉकडाउन में कैंपर की सप्लाई बंद करा दी गई थी. जिसके चलते पानी का व्यवसाय पिछले दो महीने से बंद पड़ा था. इस दौरान न केवल लोग आरओ का ठंडा पानी के लिए तरस रहे थे, बल्कि पानी की सप्लाई में लगे कई लोग बेरोजगार हो गए थे. अब प्रशासन के इस आदेश के बाद पानी व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों और उनके उपभोक्ता दोनों को राहत मिली है.