मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वार्ड परिसीमन में हुई गड़बडी की फिर से होगी जांच, कलेक्टर ने की सुनवाई - आगर न्यूज

नगरीय निकाय चुनाव के लिए हुए वार्ड परिसीमन को लेकर सुसनेर और सोयत को लेकर लगाई गई आपत्तियों की सुनवाई जिला कलेक्टर संजय कुमार ने तहसील कार्यालय में की. बीजेपी मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा और प्रदीप शर्मा ने सुसनेर और सोयत में वार्ड परिसीमन को लेकर आपत्तियों की जानकारी जिला कलेक्टर को दी.

वार्ड परिसीमन हुई गड़बडी की फिर से होगी जांच

By

Published : Oct 27, 2019, 1:33 AM IST

आगर मालवा।नगरीय निकाय चुनाव के लिए हुए वार्ड परिसीमन को लेकर सुसनेर एवं सोयत को लेकर लगाई गई आपत्तियों की सुनवाई जिला कलेक्टर संजय कुमार ने तहसील कार्यालय में की. बीजेपी मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा और प्रदीप शर्मा ने सुसनेर और सोयत में वार्ड परिसीमन को लेकर आपत्तियों की जानकारी जिला कलेक्टर को दी.

कलेक्ट्रेट पहुंचा परिसीमन का विवाद


सुसनेर को लेकर दर्ज कराई गई आपत्तियां
नगर परिषद में हुए वार्ड विस्तार को लेकर बीजेपी मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा ने कलेक्टर को बताया कि परिसीमन के शासन के नियमों के अनुसार 2011 में हुई जनसंख्या के मान से किया जाना था. लेकिन उस जनसंख्या को आधार नहीं मानते हुए वर्तमान की जनसंख्या का अनुमान लगाकर वार्ड विस्तार कर दिया गया. दरअसल, शासन के नियमों के अनुसार नगर की जनसंख्या में वार्डों की संख्या से भाग देकर उसके हिसाब से परिसीमन किया जाना था. जिसमें सुसनेर में 900 से लेकर 1300 की जनसंख्या के अनुसार वार्डों को रखकर परिसीमन किया जाना था. जबकि परिसीमन के बाद वार्ड क्रमांक 12 में 1399, वार्ड 13 में 1475 और वार्ड 11 में 1219 मतदाता कर दिए गए हैं. साथ ही अन्य वार्डों में बहुत कम मतदाता की संख्या कर दी गई. अजा वार्ड के लिए आरक्षित वार्ड क्र. 11 के मतदाताओं को वार्ड क्र. 12 में जोड़ दिया गया.


सोयत को लेकर दर्ज कराई गई आपत्तियां
नगर परिषद को लेकर बीजेपी नेता प्रदीप शर्मा ने आपत्ति दर्ज कराई कि वार्ड क्रमांक 3 जिसमें पहले से ही 900 मतदाता थे. वहां ग्यारह सौ मतदाता कर दिए गए. साथ ही वार्ड क्र. 12 में 531 मतदाता थे, वहां पर एक हजार मतदाता कर दिए गए. जनसंख्या के मान से हर वार्ड क्र. 750 मतदाता होने चाहिए. इस पूरे मामले पर जिला कलेक्टर संजय कुमार ने कहा कि अंतिम परिसीमन नियम कायदे के मुताबिक होगा. उन्होंने बताया कि वार्डों के परिसीमन की कार्रवाई जारी है. नियमों के अनुसार जो आपत्तियां सही पाई जाएंगी उनका निराकरण कर वार्ड परिसीमन में सुधार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details