मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

थोड़े पैसे निकालने के लिए बड़ी मुसीबत झेल रहे ग्रामीण, धूप में घंटों करना पड़ता है इंतजार

ग्रामीण अंचल के लोगों को जनधन खाते से पेंशन व थोड़े-बहुत पैसे निकालने के लिए घंटों धूप में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है, आलम ये है कि, कई घंटे इंतजार के बाद भी सभी को पैसा नहीं मिल पा रहा है.

villagers-are-troubled-to-withdraw-money-in-aagar
पैसा निकालने के लिए परेशान हो रहे ग्रामीण

By

Published : May 5, 2020, 3:38 PM IST

Updated : May 5, 2020, 9:22 PM IST

आगर मालवा।लॉकडाउन के चलते जहां एक ओर ग्रामीणों के सामने रोजी-रोटी का संकट है, तो वहीं दूसरी ओर जनधन खाते से पेंशन व थोड़े बहुत पैसे निकालने के लिए उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आलम है कि घंटों धूप में इंतजार करने के बाद भी, सभी को पैसा नहीं मिल पा रहा है.

थोड़े पैसे निकालने के लिए बड़ी मुसीबत झेल रहे ग्रामीण,
राजमार्ग पर साईं मंदिर के पास स्थित एसबीआई के कियोस्क सेंटर में अधिकांश खाताधारक ग्रामीण ही हैं. ऐसे में विभिन्न गांवों के सैकडों लोग दिनभर यहां पेंशन व अपने जमा पैसे को निकालने के लिए पहुंचते हैं. वर्तमान में लॉकडाउन में थोड़ी राहत मिलने के बाद अब यहां ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है, लेकिन यहां पैसे निकालने के लिए ग्रामीणों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए लोगों को धूप में बैठना पड़ता है.

बता दें कि, लॉकडाउन के दौरान यहां टेंट लगाया गया था. लेकिन कियोस्क संचालक ने अब उसे भी निकलवा दिया है. जिससे लोग धूप में घंटों परेशान होते रहते हैं.

Last Updated : May 5, 2020, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details