आगर।मध्यप्रदेश के आगर जिले की नलखेड़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शराब तस्करी कर रहे दो लोगों के साथ करीब 5 लाख रुपए की देशी-विदेशी शराब जब्त की है, इसके साथ ही एक पिकअप वाहन को भी जब्त किया है. पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज करके उनसे पूछताछ की जा रही है.
आगर में करीब 5 लाख रूपये की अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार - agar police
जिले की नलखेड़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शराब तस्करी कर रहे दो लोगों के साथ करीब 5 लाख रुपए की देशी-विदेशी शराब जब्त की है, इसके साथ ही एक पिकअप वाहन को भी जब्त किया है.
अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पिलवास गांव की ओर से एक पिकअप वाहन में अवैध रूप से शराब लाई जा रही है. पुलिस ने घेराबंदी कर पिकअप को रोका तो उसमें देशी-विदेशी शराब की पेटियां रखी हुई थी. इस दौरान फौरन पुलिस ने शराब और पिकअप वाहन को जब्त कर वाहन में सवार राधेश्याम और बने सिंह को सालारिया को गिरफ्तार किया है.