आगर मालवा। शनिवार रात को जूनियर गल्स हॉस्टल में तीन चोर रंगे हाथ पकड़े गए. तीन चोर शनिवार की रात दशहरा मैदान के पास जूनियर गल्स हॉस्टल में चोरी करने के लिए घुसे, लेकिन वहां के लोगों ने उनके इन मंसूबों पर पानी फेर दिया और उनको रंगे हाथ पकड़ लिया. लोगों ने चोरों को पकड़ कर पुलिस को सुचना दी. मौके पर ही वहां के लोगों ने चोरों की जमकर पिटाई भी कर दी.
हॉस्टल में चोरी के मंसूबे पर फिरा पानी, रंगे हाथ पकड़े गए चोर - MP CRIME
जूनियर गल्स हॉस्टल में चोरी के इरादे से घुसे चोरों के मंसूबों पर लोगों ने पानी फेर दिया. चोरों को रंगे हाथों पकड़ा गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया.
रंगेहाथ पकड़े गए चोर
ताला तोड़ कर घुसे थे चोर
चोर हॉस्टल के मेन गेट का ताला तोड़कर भीतर घुसे थे. अंदर जाकर इन चोरों ने एक और कमरे का ताला भी तोड़ा था. इसी बीच जब तोड़फोड़ की आवाजें वहां आस-पास के लोगों को आईं तो कई लोग एक साथ पहुंचे और रंगे हाथ उन चोरों को पकड़ा. मौके पर हॉस्टल की अधीक्षक भी वहां पहुंचीं. चोरों के पास से पुलिस को किसी भी प्रकार के हथियार बरामद नहीं हुए हैं.