आगर। जिले के सुसनेर की पंडित गली में 11 जुलाई को एक 32 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई थी, उसके संपर्क में आने वाले शुक्रवारिया बाजार की भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारियों के कोरोना सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए थे. बुधवार को सभी कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई. उसके बाद गुरुवार से बैंक को पुनः शुरू किया गया है. अब इसका व्यवस्थित संचालन भी किया जा रहा है. इसी के तहत बैंक प्रबंधन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए बैंक के अंदर गोल घेरे भी बनाए हैं, तो वहीं बैंक में आने वाले ग्राहकों की थर्मल स्क्रीनिंग भी करवाई जा रही है. गुरुवार को कम मात्रा में ग्राहक बैंक पहुंचे, लेकिन जो भी पहुंचे उन सभी की स्क्रीनिंग की गई और उन्हें गोल सर्कल में ही खड़ा किया गया.
बैंककर्मियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ग्राहकों की जा रही थर्मल स्क्रीनिंग
32 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई थी, उसके संपर्क में आने के बाद भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारियों के कोरोना सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए. जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है.
बैंककर्मियों की रिपोर्ट आने के बाद ग्राहकों की जा रही थर्मल स्क्रीनिंग
बैंक मैनेजर अजित पोखरना के अनुसार सभी बैंक कर्मचारीयों का स्वास्थ्य ठीक है और बैंक में आने वाले उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए व कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बैंक प्रबंधन के द्वारा उपभोक्ताओं की थर्मल स्क्रीनिंग करवाई जा रही है. साथ ही सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए गोल घेरे भी बनाए गए हैं, तो वहीं बैंक के अंदर भी काउंटर के बाहर चेयर लगाकर के कर्मचारियों और ग्राहकों के बीच एक निश्चित दूरी तय कर दी गई है.