मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर-मालवा में की गई 952 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग, कंटेनमेंट एरिया में किया जा रहा सैनेटाइजेशन का काम - containment area

बडौद जनपद में एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव आया, जिसके बाद जिला प्रशासन ने कोरोना मरीज के विवेकानंद नगर स्थित निवास के 100 मीटर परिधि के क्षेत्र के सभी घरों के लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की. पढ़िए पूरी खबर....

Screening Health Department
स्क्रीनिंग करता स्वास्थ्य विभाग

By

Published : Jun 18, 2020, 1:34 AM IST

आगर मालवा।जिले में जनपद अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. जिला प्रशासन ने कोरोना मरीज के विवेकानंद नगर स्थित निवास के 100 मीटर परिधि के क्षेत्र के सभी घरों के लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शाम तक 952 लोगों की स्क्रीनिंग के काम को अंजाम दिया.

आगर में जनपद पंचायत बडौद के एक अधिकारी पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद से ही प्रशासन लगातार मामले पर नजर बनाए हुए था. प्रशासन द्वारा सीईओ के घर और ऑफिस के आसपास के लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके अलावा अधिकारी के संपर्क में आए करीब 57 लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भोपाल भेजे गए हैं.

बता दें कि अधिकारी के निवास के आसपास के क्षेत्र में बनाये गए कंटेनमेंट एरिया में नगर पालिका की ओर से भी सैनेटाइज दवाओं का छिड़काव कर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details