मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहर में उमड़ा लोगों का सैलाब, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - Agar Malwa News

आगर मालवा में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. शुक्रवार को अस्पताल चौराहे पर बार-बार लग रहा जाम कोरोना को आमंत्रण दे रहा था.

The rules of social distancing are not being followed in agar malva
शहर में उमड़ा लोगों का सैलाब

By

Published : Jul 31, 2020, 4:06 PM IST

आगर मालवा।कोरोना की चेन तोड़ने के प्रशासन के तमाम प्रयास धरातल पर बौने साबित हो रहे हैं. कलेक्टर के निर्देश भी सभाकक्ष में होने वाली बैठकों तक ही सीमित रह गए हैं. शुक्रवार को शहर में ऐसा नजारा दिखा कि मानो अब कोरोना अब खत्म हो चुका है. अस्पताल चौराहे पर ऐसी भीड़ उमड़ी की, यदि उनमें एक भी कोरोना मरीज होगा, तो कोरोना को रोकना प्रशासन के लिए मुसीबत खड़ी कर देगा.

शहर में उमड़ा लोगों का सैलाब
बता दें कि अस्पताल चौराहे पर सुबह से जाम की स्थिति बनी रही. पिछले 5-6 महीने के बाद शहर में इस प्रकार जाम लगा और हजारों की संख्या में भीड़ दिखाई दी. यहां दोपहिया और चार पहिया वाहनों के कारण बार-बार जाम लगता रहा है. लोग एक-दूसरे के संपर्क में भी आते हैं. इस भीड़ को नियंत्रित करने और जाम हटाने के लिए यहां न तो पुलिस का कोई कर्मचारी दिखाई दिया और न ही प्रशासन की ओर से कोई जिम्मेदार था. बता दें कि अब तक शहर में 40 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details