आगर मालवा।टीबी रोग से पीड़ित महिला की मौत के बाद परिजनों को उपचार करने वाले संबंधित चिकित्सक पर उपचार करने में लापरवाही का आरोप लगाना भारी पड़ गया. चिकित्सक ने मृतक महिला के परिजनों से मारपीट की. मारपीट का यह मामला कोतवाली थाने जा पंहुचा.
चिकित्सक की लापरवाही से हुई मौत
ग्राम ढाबला पिपलोन निवासी प्रधान सिंह ने कोतवाली थाने पर दिए आवेदन में बताया कि 15 दिनों पूर्व वह अपनी मौसी का उपचार करवाने जिला चिकित्सालय आया था. जहां चिकित्सक डॉ संदीप नाहटा ने उपचार किया और बाद में घर से उपचार करने की बात कही. हम उपचार करवाने चिकित्सक के घर भी गए. विभिन्न जांचों के बाद पता चला कि उन्हें टीबी रोग है. तब हमने चिकित्सक से मौसी का उपचार बाहर करवाने की बात कही, लेकिन चिकित्सक ने इंकार करते हुए यही पर ही उपचार जारी रखने को कहा. 7 दिन पूर्व जब मेरी मौसी की तबियत और ज्यादा खराब हुई तब हमने दोबारा चिकित्सक से मौसी को बाहर ले जाने की बात बोली, तब भी चिकित्सक ने मना कर दिया. ऐसे में व्यवस्थित उपचार न मिलने के कारण मेरी मौसी की मौत हो. जब मैं चिकित्सक के पास गया और मैंने उन पर लापरवाही पूर्वक उपचार करने की बात कही, तो उन्होने मेरे साथ मारपीट की.
मामले की जांच जारी
वहीं मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी जतनसिंह मंडलोई का कहना है कि जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉ. संदीप नाहटा द्वारा इनके साथ मारपीट की गई है. ऐसा इन्होंने आवेदन में बताया है. इनका मेडिकल करवाने के बाद चिकित्सक से पूछताछ की जाएगी. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.