आगर मालवा।मध्यप्रदेश के कई जिलों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. आगर मालवा में शुक्रवार को दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
आगर मालवा में दो और कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मरीजों की संख्या हुई 6 - कोरोना वायरस
आगर मालवा में शुक्रवार को दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में अभी तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6 हो गई है.
हाटपुरा निवासी दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें एक ही परिवार की महिला व पुरुष शामिल हैं. अभी तक ये लोग एक सरकारी छात्रावास में क्वॉरेंटाइन थे. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6 हो चुकी है. जिसमें नलखेड़ा में मिले 3 जमाती व एक सुसनेर तहसील के पायली गांव का एक व्यक्ति शामिल है.
बता दें, हाटपुरा निवासी के 30 सदस्यीय परिवार के सैम्पल जांच के लिए इंदौर भेजे गये थे. जिसमें से 2 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. कुछ सदस्यों की रिपोर्ट इसमें नेगेटिव भी आए हैं. वहीं कुछ और रिपोर्ट आना बाकी है. वहीं इसी परिवार के दो लोगों को कोरोना संदिग्ध के आधार पर पिछले दिनों इंदौर रेफर किया गया था. जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, हालांकि मृत व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आई.