आगर मालवा। राज्य स्तरीय कला उत्सव में जिले के सुसनेर के इन्वेंचर किड्स एकेडमी स्कूल की 11वीं की छात्रा स्वानिक्षी जैन ने वाद्य यंत्र में प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है. वहीं संगत के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के 9वीं कक्षा के छात्र रोहित हाड़ा का नेशनल लेवल के लिए चयन किया गया है. इन स्कूल के संकुल प्राचार्य नरेन्द्र कुमार लोहार ने हर्ष व्यक्त करते दोनों छात्रों को बधाई दी है.
राज्य स्तरीय कला उत्सव का आयोजन, स्वानिक्षी जैन ने वाद्य यंत्र में हासिल किया तीसरा स्थान - Rohit Hada selected for national level
आगर मालवा के इन्वेंचर किड्स एकेडमी स्कूल की 11वीं की छात्रा स्वानिक्षी जैन ने वाद्य यंत्र में प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है. वहीं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के 9वीं कक्षा के छात्र रोहित हाड़ा का नेशनल लेवल के लिए चयन किया गया है.
कला उत्सव के तहत इन दोनों छात्रों ने पहले स्कूल, ब्लॉक स्तर और उसके बाद जिला व संभाग स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था. उसके बाद 11 दिसम्बर को भोपाल में राज्य स्तरीय कला उत्सव में इन्होंने अपने हुनर का प्रदर्शन करने का मौका मिला. शिक्षा विभाग के द्वारा स्कूली बच्चों में कला के क्षेत्र में प्रतिभावान बनाने के उद्देश्य से कला उत्सव 2019 के तहत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. 11 दिसम्बर को राज्य स्तरीय कला उत्सव का आयोजन भोपाल में आयोजित किया गया.