आगर मालवा।पिछले साल जिले के सोयत में बाढ़ जैसे हालात को दृष्टिगत रखते हुवे इस बार जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. आगर मालवा कलेक्टर अवधेश शर्मा के निर्देशन में होमगार्ड कमांडेंट ने SDRF की टीम को बेहतर प्रशिक्षण दिया गया. अब टीम किसी भी आपात स्थिति बचाव के लिए तैयार है. वहीं इस बार SDRF की टीम को 8 लाख रुपए कीमत की एक नई बोट भी जिला प्रशासन की और से मुहैया कराई गई है.
बता दें कि पिछले साल अतिवृष्टि के चलते जिले के सोयत में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे. लोग कई दिनों तक अपने घरों में कैद हो गए थे. वहीं कुछ लोग बाढ़ में बह भी गए थे. ऐसे में इस बार किसी प्रकार की स्थिति न बिगड़े, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.